Category Archives: Spiritual
5,000 साल से भी पुराना हैं पाकिस्तान में हिन्दुओं का सबसे पवित्र तीर्थ स्थान..जानिए इसके बारे में
Apr 19 2019
भारत का ही एक अंश आज पाकिस्तान में चला गया, जिस अंश की हम बात कर रहे हैं उसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तान सरकार को दी हैं | उन्होंने बताया कि पीओके में स्थित प्राचीन हिन्दू मंदिर और सांस्कृतिक स्थल शारदा पीठ की यात्रा के लिए एक गलियारे की स्थापना की मंजूरी देने का पाकिस्तान सरकार ने इसका दावा किया हैं | इस गलियारे से भारत के हिन्दू तीर्थयात्रियों को इस मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा |
पाकिस्तान से शारदा पीठ का गलियारे के खुल जाने से यह पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्र में करतारपुर कॉरिडोर के बाद दूसरा धार्मिक मार्ग होगा जो हिन्दुओं की आस्था की मन्नत को पूरी करेगा | इस मंदिर का निर्माण अशोक के साम्राज्य में 237 ईस्वी पूर्व स्थापित प्राचीन मंदिर हैं, यह मंदिर ' पीओके ' पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित हैं | कश्मीर के कुपवाड़ा से 22 किलोमीटर दूर हैं कश्मीर में स्थित हिन्दू धर्म के लोग इस कॉरिडोर के निर्माण की मांग कर रहे हैं, भारत और पाकिस्तान सीमा रेखा ' लाइन ऑफ़ कंट्रोल ' से इस पीठ की दुरी महज 10 किलोमीटर हैं | शारदा पीठ देवी का मंदिर 18 महाशक्ति पीठ मंदिरो में से एक हैं, हिन्दू सभ्यता के अनुसार देवी शारदा का दाया हाथ इस मंदिर की जगह गिरा था |
पीओके में स्थित इस मंदिर को ऋषि कश्यप के कश्यपपुर के नाम से भी जाना जाता हैं, इस मंदिर में माँ शारदे की आराधना की जाती हैं | मान्यता हैं कि इस मंदिर में ऋषि पाणिनि ने अपने अष्टध्यायी ग्रन्थ की रचना की थी और रामानुजाचार्य ने यहां पर ब्रम्हा सूत्रों पर अपनी समीक्षा की रचना की थी | पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले सिख धर्म का करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण की मंजूरी दे दी थी | लेकिन कश्मीरी पंडित चाहते हैं की माँ शारदा पीठ कॉरिडोर को भी जल्द ही मंजूरी मिल जाएं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर